पेशावर में हुई घटना पर जताया दुख

कोडरमा. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकियों द्वारा निर्दोष बच्चों व शिक्षकों की हत्या किये जाने की निंदा की. उन्होंने कहा है कि बच्चे किसी भी मुल्क के हों, पर पूरे विश्व के धरोहर हैं. इस घटना से मानवता शर्मसार हुई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2014 7:02 PM

कोडरमा. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने पेशावर के आर्मी स्कूल में आतंकियों द्वारा निर्दोष बच्चों व शिक्षकों की हत्या किये जाने की निंदा की. उन्होंने कहा है कि बच्चे किसी भी मुल्क के हों, पर पूरे विश्व के धरोहर हैं. इस घटना से मानवता शर्मसार हुई है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ऐसी घटनाओं से सबक ले और दहशत गर्दों को पनाह देना बंद करे.पंचायत प्रतिनिधियों ने जताया शोकजयनगर. प्रखंड के जिला परिषद सदस्य व विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंस सदस्यों ने पेशावर में हुई आतंकी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से पूरे विश्व को सबक लेने की जरूरत है. निंदा करने वालों में जिप सदस्य बासुदेव यादव, रेखा देवी, प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख अनिता देवी, मुखिया अंजनी देवी, श्यामसुंदर यादव, गणपत यादव, अंजू देवी, सबाना खातून, पंसस अर्जुन चौधरी आदि के नाम शामिल हैं.