बच्चों से जुड़े मुद्दें महत्वपूर्ण होते है : चक्रवर्ती
21 कोडपी 14. प्रेसवार्ता को संबोधित करते सुधांशु चक्रवर्ती व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार बच्चों से जुड़े मुद्दे काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इन मुद्दों को भी जन प्रतिनिधियों व पार्टियों के घोषणा पत्र में शामिल होना चाहिए, तभी बच्चों का विकास होगा. उक्त बातंे समर्पण व आरजेएसएस द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्राइ […]
21 कोडपी 14. प्रेसवार्ता को संबोधित करते सुधांशु चक्रवर्ती व अन्य.प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार बच्चों से जुड़े मुद्दे काफी महत्वपूर्ण होते हैं. इन मुद्दों को भी जन प्रतिनिधियों व पार्टियों के घोषणा पत्र में शामिल होना चाहिए, तभी बच्चों का विकास होगा. उक्त बातंे समर्पण व आरजेएसएस द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए क्राइ के प्रोग्राम एसोसिएट मैनेजर सुधांशु चक्रवर्ती ने कही. स्थानीय वर्णवाल धर्मशाला में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान उक्त संस्थाओं ने विधानसभा चुनाव को देखते बाल घोषणा पत्र जारी की. समर्पण के सचिव इंद्रमणि साहू ने कहा कि झारखंड में घोषित विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के बच्चे जिसकी आबादी लगभग 40 प्रतिशत है, उनके मुद्दों व आवास को राजनीतिक दलो व उम्मीदवारों तक पहुंचाना है. ताकि पांच वर्षों में बच्चों के अधिकारों को मजबूती से लागू किया जा सकें. आरजेएसएस के सचिव मनोज दांगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में विभिन्न संगठनों के माध्यम से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है. मौके पर विजय यादव, मेरियन सोरेन, बसंती, निर्भय कुल आदि उपस्थित थे.
