झापा प्रत्याशी ने किया जन संपर्क

जयनगर. झारखंड पार्टी के बरकट्ठा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद ने कांटी, कांको, धमराय, बिसोडीह, चुटियारो, धरेयडीह, जयनगर, पिपचो, तिलोकरी व परसाबाद में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने हमेशा इस क्षेत्र की उपेक्षा की है. लोग उन्हें एक बार मौका देकर देखें. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. मौके पर सुनील कुमार चौधरी, रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 6:02 PM

जयनगर. झारखंड पार्टी के बरकट्ठा प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद ने कांटी, कांको, धमराय, बिसोडीह, चुटियारो, धरेयडीह, जयनगर, पिपचो, तिलोकरी व परसाबाद में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों ने हमेशा इस क्षेत्र की उपेक्षा की है. लोग उन्हें एक बार मौका देकर देखें. क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करेंगे. मौके पर सुनील कुमार चौधरी, रूप लाल महतो, हेमराज प्रसाद, सहदेव प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, विनय कुमार, मोहन प्रसाद, प्रकाश कुमार, जानकी महतो आदि मौजूद थे.