मौलाना अबुल कलाम के जीवन से मिलती है प्रेरणा : एलबी सिंह

11 कोडपी 13…कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य एलबी सिंहप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारदेश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उच्च विद्यालय कोडरमा में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य एलबी सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मौलाना अबुल कलाम के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:04 PM

11 कोडपी 13…कार्यक्रम को संबोधित करते प्राचार्य एलबी सिंहप्रतिनिधि, कोडरमा बाजारदेश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती पर उच्च विद्यालय कोडरमा में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उदघाटन प्राचार्य एलबी सिंह ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि मौलाना अबुल कलाम के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है. उन्होंने विद्यार्थियों से उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. भाषण प्रतियोगिता में अजय कुमार को प्रथम स्थान मिला. जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम अजय कुमार राणा, द्वितीय कृष्णा कुमार व तृतीय आकाश कुमार रहे. वहीं मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. इस दौरान भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई. जिसमें धनंजय कुमार, भोला राणा सौरभ कुमार भारती क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्राचार्य के अलावे गजाधर शर्मा, आनंदी पांडेय, नंद किशोर राम, अर्चना कुमारी, बीरेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे. इधर, जयनगर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय डुमरडीहा में भी मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज किशोर बैठा, शिक्षक उमेश यादव, मुकुल कुमार, नंदिता कुमारी, पंकज कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. इस दौरान छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी.