बड़की धमराय ने यदुटांड़ को हराया

जयनगर. प्रखंड के हड़ाही मैदान में आयोजित रामलखन यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को धमराय व यदुटांड़ के बीच मैच खेला गया. इसमें धमराय की टीम 2-1 से विजयी रही. निर्णायक के रूप में राजेश यादव, सिकेंद्र यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे. जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक वासुदेव यादव ने दी है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2014 11:03 PM

जयनगर. प्रखंड के हड़ाही मैदान में आयोजित रामलखन यादव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को धमराय व यदुटांड़ के बीच मैच खेला गया. इसमें धमराय की टीम 2-1 से विजयी रही. निर्णायक के रूप में राजेश यादव, सिकेंद्र यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे. जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक वासुदेव यादव ने दी है.