चाईबासा के डीसी ने चंदवारा बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा

कोडरमा बाजार. चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) के उपायुक्त ने कोडरमा उपायुक्त को एक पत्र लिखा है. उन्होंने चाईबासा के तत्कालीन सीओ (चंदवारा के वर्तमान बीडीओ) सुनीला खलको से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराने की मांग की है. चाईबासा डीसी ने कोडरमा डीसी को लिखे पत्र में स्पष्टीकरण का प्रसंग आयुक्त सिंहभूम (कोल्हान प्रमंडल) चाईबासा का ज्ञापन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

कोडरमा बाजार. चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) के उपायुक्त ने कोडरमा उपायुक्त को एक पत्र लिखा है. उन्होंने चाईबासा के तत्कालीन सीओ (चंदवारा के वर्तमान बीडीओ) सुनीला खलको से स्पष्टीकरण प्राप्त कर उपलब्ध कराने की मांग की है. चाईबासा डीसी ने कोडरमा डीसी को लिखे पत्र में स्पष्टीकरण का प्रसंग आयुक्त सिंहभूम (कोल्हान प्रमंडल) चाईबासा का ज्ञापन 160 दिनांक 07.07.14 का हवाला दिया है.