साहू समाज की बैठक में संगठन की मजबूती पर बल

कोडरमा. साहू भवन ब्लॉक रोड में धर्मशाला निर्माण समिति के विस्तार व संगठन की मजबूती को लेकर तेली साहू सभा की बैठक भीम साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि युवाओं को संगठन में लाकर संगठनात्मक कार्यों से जोड़ने की जरूरत है. निर्णय लिया गया कि प्रखंडवार जिला स्तरीय बैठक होगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 8:01 PM

कोडरमा. साहू भवन ब्लॉक रोड में धर्मशाला निर्माण समिति के विस्तार व संगठन की मजबूती को लेकर तेली साहू सभा की बैठक भीम साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में लोगों ने कहा कि युवाओं को संगठन में लाकर संगठनात्मक कार्यों से जोड़ने की जरूरत है. निर्णय लिया गया कि प्रखंडवार जिला स्तरीय बैठक होगी. पहली बैठक मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह में होगी. इसकी जिम्मेवारी प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक साव को दी गयी. उक्त बैठक 31 अगस्त को होगी. मौके पर जिला प्रमुख अर्जुन साव, बालेश्वर साव, महादेव साव, भीष्म प्रसाद गुप्ता, वेदू साव, विजय गुप्ता, भगवान दास, चेतलाल साव, तिलक साव, लीलधारी साव, लखन साव, कार्तिक साव, कुलदीप साव, गजेंद्र साव, संतोष साव, मनोज साव, वैभव कुमार, चंद्रभूषण साव, वीरेंद्र साव, प्रदीप साव, डिलो साव, भोला दास, प्रेमचंद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.