ग्रामीणों की शिकायत पर एक गिरफ्तार

मरकच्चो. डगरनवा पंचायत के परसाबाद गांव अरिवा टोला से पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर 47 वर्षीय प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्रामीणों ने थाना में लिखित शिकायत की थी कि प्रकाश सिंह नाहक ही गांव में फरसा लेकर घूमता है और लोगों से अनावश्यक गाली-गलौज करता है. ग्रामीणों ने थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2014 8:00 PM

मरकच्चो. डगरनवा पंचायत के परसाबाद गांव अरिवा टोला से पुलिस ने ग्रामीणों की शिकायत पर 47 वर्षीय प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ग्रामीणों ने थाना में लिखित शिकायत की थी कि प्रकाश सिंह नाहक ही गांव में फरसा लेकर घूमता है और लोगों से अनावश्यक गाली-गलौज करता है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा को बताया कि उक्त व्यक्ति राह चलती महिलाओं के साथ छेड़खानी भी करता है. उसके डर से महिलाएं अकेले खेतों में काम करना तो दूर घर से बाहर भी नहीं निकलती. प्रकाश पूर्व में अपहरण के मामले में जेल जा चुका है.