कोडरमा के राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार का नामांकन स्वीकृत, खेमे में खुशी
कोडरमा : विधानसभा चुनाव में राजद के वैकल्पिक प्रत्याशी अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी का नामांकन पत्र बुधवार सुबह को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विजय वर्मा ने स्वीकृत कर लिया. गत मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान भाजपा के द्वारा इनके नामांकन प्रपत्र पर आपत्ति जताये जाने के बाद नामांकन को होल्ड पर रखा गया था.... […]
कोडरमा : विधानसभा चुनाव में राजद के वैकल्पिक प्रत्याशी अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी का नामांकन पत्र बुधवार सुबह को एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विजय वर्मा ने स्वीकृत कर लिया. गत मंगलवार को स्क्रूटनी के दौरान भाजपा के द्वारा इनके नामांकन प्रपत्र पर आपत्ति जताये जाने के बाद नामांकन को होल्ड पर रखा गया था.
इसके बाद से ही राजद खेमे में खलबली मच गयी थी. इससे पहले राजद की ओर से नामांकन दाखिल करने वाले सुभाष यादव का नामांकन रद्द हो चुका था. ऐसे में अमिताभ कुमार के नामांकन को लेकर संशय बरकरार था. बताया जाता है कि फॉर्म बी में सुभाष यादव के साथ ही अमिताभ कुमार के वैकल्पिक प्रत्याशी के रूप में होने की जानकारी दी गयी थी. सिंबल जारी करने की तिथि एक ही होने के कारण भाजपा को इस बात पर आपत्ति थी. आपत्ति के बाद एसडीओ ने नामांकन को होल्ड पर रख लिया था और इसको लेकर चुनाव आयोग से दिशा-निर्देश मांगा गया था. सुबह एसडीओ ने नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिया तो राजद खेमे में खुशी का माहौल दिखा.
वहीं भाजपा के प्रस्तावक अधिवक्ता प्रकाश राम ने एसडीओ के इस निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि राजद प्रत्याशी के नामांकन को लेकर दाखिल किए गए प्रपत्र में नियम का पालन नहीं किया गया है. बावजूद नामांकन पत्र स्वीकृत करना समझ से परे है. इससे पहले नामांकन प्रपत्र को होल्ड रखने को लेकर उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए एसडीओ कार्यालय के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. सुरक्षा के मद्देनजर एसपी डॉ एम तमिल वानन, डीएसपी संजीव कुमार सिंह व पुलिस अधिकारी कैंप किये हुए हैं.
