लूट की छूट नहीं मिलने से विपक्ष में घबराहट

कोडरमा : मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह आदि ने महावीर मोदी के आवास पर पार्टी का झंडा लगाया. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता व मुहल्ले को लोग उपस्थित थे. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा की कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए देश में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2019 12:30 AM

कोडरमा : मेरा परिवार भाजपा परिवार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता रमेश सिंह आदि ने महावीर मोदी के आवास पर पार्टी का झंडा लगाया. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता व मुहल्ले को लोग उपस्थित थे. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा की कुछ राजनीतिक दल अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए देश में अराजकता की स्थिति पैदा कर विकास के काम को अवरुद्ध कर लूट-खसोट के लिए महागठबंधन बनाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लूट का छूट नहीं देने के चलते सभी विपक्षी मिल कर गठबंधन बनाये हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग जनता के बीच जाकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर जाकर बतायें. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आह्वान पर मेरा परिवार भाजपा परिवार के कार्यक्रम के तहत भाजपा का झंडा अपने अपने घरों में लगाने का आग्रह किया.
मौके पर सैंकड़ों झंडों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रवि मोदी, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डॉ नरेश पंडित, बासुदेव शर्मा, महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, कोषाध्यक्ष अनूप जोशी, नगर अध्यक्ष देव नारायन मोदी, राजेश कुमार सिन्हा, राजेंद्र सिंह, किशोर पंडित, विशाल भदानी, अर्जुन सिंह, विष्णु बर्णवाल, किशुन यादव, विनय शांडिल, ओम सिन्हा, पप्पू भदानी, गोविंद सिन्हा, अजीत कुमार, कुलदीप चौधरी, डब्ल्यू सिंह, राजीव रंजन सिंह, मंटू सिंह, मुरली शर्मा, विनोद पोद्दार, राजेश शर्मा, उपेंद्र प्रसाद, दशरथ प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद, संजय मोदी, शंकर मोदी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version