पटमदा : आठ हजार रुपये घूस लेते मुखिया गिरफ्तार

पटमदा : बोड़ाम प्रखंड की कुर्इयानी पंचायत के मुखिया मंशा राम सिंह को गुरुवार को एसीबी ने साढ़े आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वह बोड़ाम बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए मुचीडीह निवासी गणेश महतो से घूस की रकम वसूल रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2018 6:02 AM
पटमदा : बोड़ाम प्रखंड की कुर्इयानी पंचायत के मुखिया मंशा राम सिंह को गुरुवार को एसीबी ने साढ़े आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. वह बोड़ाम बाजार स्थित एक कपड़ा दुकान में प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के लिए मुचीडीह निवासी गणेश महतो से घूस की रकम वसूल रहे थे.