बोल्डर लदा एक हाइवा जब्त

मरकच्चो : नवलशाही थाना के समीप खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद व खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने शनिवार को अभियान चलाकर बिना चालान के बोल्डर लदे एक हाइवा (जेएच-02एजे-7539) को जब्त किया. बताया जाता है कि हाइवा बरियारडीह की ओर से बोल्डर लेकर नवलशाही के चमारो क्रशर मंडी जा रहा था. इसी दौरान थाना भवन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2018 4:23 AM

मरकच्चो : नवलशाही थाना के समीप खनन पदाधिकारी राजाराम प्रसाद व खनन निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने शनिवार को अभियान चलाकर बिना चालान के बोल्डर लदे एक हाइवा (जेएच-02एजे-7539) को जब्त किया. बताया जाता है कि हाइवा बरियारडीह की ओर से बोल्डर लेकर नवलशाही के चमारो क्रशर मंडी जा रहा था. इसी दौरान थाना भवन के समीप पहले से मौजूद पदाधिकारियों नें हाइवा को रुकवा कर चालक से बोल्डर से संबंधित कागजात की मांग की. चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. इस कार्रवाई के दौरान ही मौका पाकर चालक भागने में सफल रहा. मामले के आगे की कार्रवाई को लेकर हाइवा को थाना में सुरक्षित रखा गया है. मौके पर थाना प्रभारी शाहिद रजा, सअनि अजीत कुमार व पुलिस जवान मौजूद थे.