पीठासीन पदाधिकारियों को दी गयी दायित्व की जानकारी

कोडरमा बाजार : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी लियाकत अली के मार्गदर्शन में अंतिम चरण का प्रशिक्षण जेजे कॉलेज में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा निर्मित हैंड आउट के साथ आवश्यक प्रपत्र की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 1:22 AM
कोडरमा बाजार : नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग प्रभारी लियाकत अली के मार्गदर्शन में अंतिम चरण का प्रशिक्षण जेजे कॉलेज में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी, सेक्टर दंडाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. इस दौरान पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा निर्मित हैंड आउट के साथ आवश्यक प्रपत्र की डमी दी गयी, ताकि बूथ पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.
प्रशिक्षक के रूप में सुदीप सहाय, अश्विनी तिवारी, उदय सिंह व उमेश सिन्हा मौजूद थे. इवीएम प्रशिक्षक सुदीप सहाय ने पीठासीन पदाधिकारियों को कार्य व दायित्व के बारे में बताया तथा सामग्री कोषांग से सामग्री प्राप्त करने के दौरान चेक लिस्ट से मिलान करने की सलाह दी. उन्हें बताया गया कि डोमचांच के लिए तीन बैलेट यूनिट दिये जायेंगे, जिसमें वार्ड पार्षद, उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पद के लिए अलग-अलग मशीन रहेगी. नगर पर्षद प्रत्याशी के लिए दो बैलेट यूनिट दिये जायेंगे.
नगर पर्षद क्षेत्र के लिए एक ही पद के लिए चुनाव हो रहा है, इसलिए एक कंट्रोल यूनिट के सभी सदस्य एक दिन पूर्व पहुंच कर सारी व्यवस्था करेंगे. मतदान शुरू होने के पूर्व मॉक पोल करा कर मशीन क्लियर करने के बाद सभी कंट्रोल यूनिट को पेपर सील, स्पेशल सील, स्ट्रीक सील व टैग से सील करने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. प्रत्येक दो घंटे पर टोटल बटन दबा कर वोट की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दी जायेगी. प्रथम मतदान पदाधिकारी मतदाता के पहचान पत्र, मतदाता सूची में रेखांकित करेंगे. द्वितीय मतदान पदाधिकारी रजिस्टर में आवश्यक लेखा रखेंगे तथा अमिट स्याही मतदाता के बायें हाथ की तर्जनी में लगायेंगे. तृतीय मतदान पदाधिकारी तीनों पदों के पर्ची के प्रभारी होंगे. वे मतदाता को पर्ची काट कर देंगे. चौथा मतदान पदाधिकारी वार्ड पार्षद के मशीन के प्रभारी होंगे. पांचवां उपाध्यक्ष के कंट्रोल यूनिट तथा छठा अध्यक्ष पद के कंट्रोल यूनिट के प्रभारी होंगे.
एक मतदाता तीनों पद के लिए वोट डालेगा. सभी पदों के लिए अलग अलग वोटिंग कंपार्टमेंट बनाने का निर्देश दिया गया. दिव्यांग मतदाता व गोद में लिए छोटे बच्चे के साथ महिला व वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था करने एवं उन्हें वोट डालने में ज्यादा इंतजार न करना पड़े. इसका निर्देश दिया गया. मतदान समाप्ति के बाद सेक्टर पदाधिकारी के साथ मतदाता दल स्ट्रोंग रूम तक आकर ईवीएम व आवश्यक कागजात जमा करेंगे. आवश्यक प्रपत्र जैसे पीठासीन की डायरी, पीठासीन की घोषणा, प्रपत्र लेखा, विजिट सीट के साथ पांच स्टेच्युटरी लिफाफा व आठ नॉन स्टेच्युटरी लिफाफा व इवीएम को जमा कर पीठासीन पदाधिकारी से रसीद प्राप्त करेंगे. इवीएम मे होने वाली गड़बड़ी से भी प्रशिक्षकों ने उन्हें अवगत कराया. मौके पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, सेक्टर दंडाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी को चुनाव संबंधी आवश्यक जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में एसपी शिवानी तिवारी, एआरओ कमलेंद्र प्रसाद सिन्हा सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
झुमरीतिलैया़ नगरपरिषद निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी सईद नसीम ने विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान सईद नसीम ने लोगों से अपील किया कि कांग्रेस को एक मौका दें. मैं हर संभव झुमरीतिलैया नगर परिषद के विकास में तत्पर रहूंगा. इस अवसर पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष प्रभात राम,पिंकू सहाय, तुलसी मोदी, सुरेश शर्मा, महेश राणा, संजय शर्मा, रोहित कुमार, मोहम्मद आजम, एहसान अली, देवेंद्र कुमार,रोहित कुमार, वजीर यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
जीत मिली, तो उम्मीदों पर खरा उतरूंगा : असद
कोडरमा. नगर पर्षद अध्यक्ष पद के झाविमो प्रत्याशी असद खान ने गुरुवार को शहर के वार्ड नंबर 22 व 28 में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने चुनाव चिह्न कंघी छाप पर वोट देने की अपील की. असद ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भी नगर पर्षद क्षेत्र में कई ऐसी समस्याएं हैं, जो मुझे नजर आ रही है. मुझे एक बार सेवा करने का मौका दें, ताकि मैं शहर के हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर आपके उम्मीदों पर खरा उतरूंगा. असद ने अपनी प्राथमिकता को पूर्ण रूप से नगरवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि मैं बोलने से ज्यादा कार्य करने में यकीन रखता हूं. इस अवसर पर राजीव रंजन शुक्ला, मो हुसैन अली, दीपक चौरसिया, अनमोल सिन्हा, राजन यादव, प्रशांत भगत, अशोक कुमार, वीरेंद्र वर्मा, नईम कुरैशी, सोनू कुमार, सद्दाम, जावेद, धर्मेंद्र कौशिक, कृष्णा ठाकुर, विनोद साव आदि मौजूद थे.
झामुमो प्रत्याशी ने किया सघन जनसंपर्क
कोडरमा. नगर पर्षद क्षेत्र से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे झामुमो प्रत्याशी कामेश्वर महतो ने गुरुवार को वार्ड नंबर आठ स्थित मोरियावां, झलपो, विश्रामबाग रोड आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चला कर नगर के विकास के लिए झामुमो को वोट देने की अपील की. इस दौरान श्री महतो ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और तीन-धनुष छाप पर मतदान करने की अपील की. अभियान में वरीय नेता गोपाल यादव, नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा, दीपक सिंह, अशोक सिंह, चंद्रदेव यादव, निर्मला तिवारी, पार्वती देवी, चंपा देवी, नारायण मंडल, रेखा देवी, दीलिप चंद्रवंशी, करनी देवी, प्रमीला देवी, शांति देवी, झलिया देवी, मिस्टर खान, रविंद्र शांडिल्य, संजय पांडेय आदि मौजूद थे. इधर, जिला अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह ने गुमो में ग्रामीणों के साथ बैठक कर झामुमो को जीताने की अपील की.
आजसू प्रत्याशी विशाल भदानी ने किया जनसंपर्क
झुमरीतिलैया. नगर पर्षद अध्यक्ष पद के लिए हो रहे उपचुनाव में आजसू प्रत्याशी विशाल भदानी ने गुरुवार को शहर के बजरंग नगर, गोशाला रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ इन इलाकों के सभी गली मुहल्लों के घरों में जा कर चुनाव चिह्न केला छाप पर मतदान करने की अपील की. मौके पर विशाल ने कहा कि अगर जनता का भरोसा मुझे मिला, तो शहर के हर गली मोहल्लों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध करूंगा. शहर के विकास के लिए हर हद तक प्रयास करूंगा. जनसंपर्क के दौरान आजसू नगर अध्यक्ष आनंद वर्णवाल, लव सिंह, अरुण गिरी, राज गुप्ता, निरंजन सिन्हा, गोपाल सिंह, अभिषेक कुमार, सुनील शर्मा, विवेक भदानी, अमित वर्णवाल, जैकी भदानी, कमलेश चंद्रवंशी, टिंकू चंद्रवंशी, दिनेश शर्मा, अनिल सिंह, विनायक पचीसिया, मनीष भदानी, निखर पहाड़ी, सुनील साव, मनोज शर्मा, अरविंद चंद्रवंशी, नीरज कुमार, संतोष श्रीवास्तव, धर्मवीर तिवारी, कुलदीप कुमार, बंटी वर्मा, छोटू रामआदि मौजूद थे.
पिंकी जैन के समर्थन में मोटरसाइकिल जुलूस
झुमरीतिलैया. राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नगर पर्षद क्षेत्र से अध्यक्ष पद की चुनाव लड़ रही राजद प्रत्याशी पिंकी जैन के समर्थन में गुरुवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तथा लोगों से पिंकी जैन के पक्ष में नगर के विकास के खातिर मतदान करने की अपील की. जुलूस असनाबाद से निकाला गया और झंडा चौक होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण कर सुभाष चौक बाइपास पहुंचा. यहां से ब्लॉक रोड होते हुए पार्टी कार्यालय जाकर जुलूस समाप्त हुआ. जुलूस में कार्यकारी जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वर देव मोदी, मोनू मोदी, राजू यादव, सिकेंदर यादव, छोटे सरकार, संजय शर्मा, धनश्याम तुरी, सुदर्शन यादव, संतोष यादव, संजय यादव, जिप सदस्य राजकुमार यादव, अशोक पासवान, सुबोध पासवान, महावीर यादव, बसंत सिंह, शैलेश कुमार शोलू, राम बालक चौधरी, बलराम यादव, पार्षद गंदौरी रजक, रवि यादव समेत भारी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, प्रत्याशी पिंकी जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए कई इलाकों का दौरा किया.