कोडरमा में होली स्पेशल गीतों पर लोगों ने खूब की मस्ती

कोडरमा : रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रागंण में रविवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के प्लेबैक सिंगर नवीन पांडया ने होली स्पेशल गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 3:40 AM

कोडरमा : रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा एवं इनरव्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रागंण में रविवार की शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के प्लेबैक सिंगर नवीन पांडया ने होली स्पेशल गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने लजीज व्यंजनों का भी आनंद लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी अध्यक्ष संगीता शर्मा व ज्योति झा ने की.

सचिव अमित कुमार व सरिता विजय ने मिल कर कई तरह के मनोरंजक गेम का आयोजन किया. वहीं होली खिताब में मरखो के बेताज बादशाह से कैलाश चौधरी व मरखो की दादी अम्मा से संगीत शर्मा को नवाज गया. इस दौरान संगीता शर्मा ने लोगों से होली का त्योहार शांति व सौहार्द्र से मनाने की अपील की. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक राजेन्द्र मोदी ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सह परियोजना निर्देशक अंजना केड़िया, सरिता बिजय, नीलम महर्षि, पार्षद पिंकी जैन, नवीन जैन, विशाल भदानी, अभिषेक गौरव आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमित कुमार ने किया.

एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने खेली होली: इधर, चाराडीह स्थित एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में शिक्षकों ने भारत की पौराणिक मान्यताओं के अनुसार होली से जुड़ी जानकारियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया. मौके पर विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि होली आपसी सौहार्द्र और भाईचारा का त्योहार है. हम सभी को इस दिन सभी बैर-ईर्ष्या व दुश्मनी को भूलते हुए एक-दूसरे से गले मिल कर दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए.
साथ ही साथ बच्चों को स्वच्छ व सुरक्षित होली खेलने का संदेश दिया. सभी बच्चों ने एक से बढ़ कर एक पकवान का लुफ्त उठाया और एक- एक कर एक-दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर गले मिला और एक दूसरे को होली की बधाई दिया. मौके पर सह निदेशिका खुशबू गुप्ता, शिक्षक राधेश्याम पंडित, राहत अली, कौशल अप्पू, राजेश केबी, विलशन गुप्ता, उत्तम कुमार, चंदन कुमार, शिक्षिका रानी शर्मा, स्वीटी कुमारी, अनामिका कुमारी, रुपा सिंह और इंद्रमनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
आजसू महिला मोर्चा ने खेली होली : जिला आजसू महिला मोर्चा के नेतृत्व में वर्णवाल सेवा सदन कोडरमा में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने की. मुख्य अतिथि के रूप में आजसू विधानसभा प्रभारी रजनी बाला मौजूद थी. मौके पर उपस्थित महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा लोगों से शांति व प्रेम पूर्वक भेदभाव से ऊपर उठकर होली मनाने की अपील की. मौके पर चिंता देवी, आशा देवी, सुशीला देवी, नीतू देवी, मीना देवी, कल्याणी देवी, प्रभा देवी, तामन्या परवीन आदि मौजूद थे.
पासी समाज ने किया होली मिलन: अखिल भारतीय पासी समाज कोडरमा जिला ईकाई की बैठक जिलाध्यक्ष रामबालक चौधरी के यादव कॉलेज रोड स्थित आवास पर श्री चौधरी की अध्यक्षता में हुई. संचालन महामंत्री विजय चौधरी ने किया. बैठक में होली मिलन करते हुए लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
इस दौरान जिले के नए पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें उपाध्यक्ष तुलसी चौधरी, धर्मेंद्र चौधरी, दुखन पासी, महासचिव विजय चौधरी, सचिव सुधीर चौधरी, सरयू महथा, राजेश चौधरी, संगठन सचिव रामवतार चौधरी, राज मोहन चौधरी, झोपडी चौधरी, कोषाध्यक्ष अजय चौधरी, संरक्षक शशि भूषण चौधरी, मीडिया प्रभारी विकास चौधरी बनाये गये.