तीन पशुओं को मुक्त कराया फिर स्टैंड के पास किया जाम
डोमचांच. बजरंग दल के सदस्यों ने गुरुवार को तीन पशुओं को एक व्यक्ति के घर से मुक्त कराया. इसके बाद उक्त पशुओं को लेकर सभी डोमचांच पहुंचे व कोडरमा जमुआ पथ स्थित टैक्सी स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया. बजरंग दल के सदस्यों ने गो तस्करी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया और […]
डोमचांच. बजरंग दल के सदस्यों ने गुरुवार को तीन पशुओं को एक व्यक्ति के घर से मुक्त कराया. इसके बाद उक्त पशुओं को लेकर सभी डोमचांच पहुंचे व कोडरमा जमुआ पथ स्थित टैक्सी स्टैंड के पास सड़क जाम कर दिया. बजरंग दल के सदस्यों ने गो तस्करी का आरोप लगाते हुए सड़क जाम किया और कार्रवाई की मांग की. करीब चार बजे शाम में लगा जाम आधे घंटे बाद डोमचांच पुलिस द्वारा समझाने पर हटा. जाम लगा प्रदर्शन कर रहे सदस्यों का कहना था कि हमलोगों ने एक युवक नाथो राणा को पकड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि हमने तीन जानवरों को बगरीडीह निवासी शमशुल मियां के यहां बेचा है.
कार्यकर्ताओं ने शमशुल मियां के घर जाकर तीनों पशुओं को मुक्त कराया. सदस्य इन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर लखन राणा, पप्पू साव, राजेश राज, मयंक कुमार, पंकज कुमार मेहता, सोनू कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिन्हा, तुलसी यादव, पवन पासवान, नवीन कुमार, किरण प्रकाश, वीरेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम पांडेय, विवेक कुमार आदि मौजूद थे.
