पांच अगस्त तक होगा अंतर क्लब प्रतियोगिता का निबंधन

झुमरीतिलैया. जिला कबड्डी संघ की बैठक सेक्रेड हर्ट स्कूल में हुई. इसमें अगले माह में होनेवाली अंतर क्लब प्रतियोगिता पर विचार व जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य व देश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने तथा जिले व राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना है. जिले में कबड्डी को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 12:21 PM
झुमरीतिलैया. जिला कबड्डी संघ की बैठक सेक्रेड हर्ट स्कूल में हुई. इसमें अगले माह में होनेवाली अंतर क्लब प्रतियोगिता पर विचार व जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को राज्य व देश स्तर पर प्रतिनिधित्व करने तथा जिले व राज्य का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करना है. जिले में कबड्डी को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाना है. प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराने के लिए जय पांडेय को टूर्नामेंट कमेटी का चेयरमैन व संजय यादव को तकनीकी पदाधिकारी बनाया गया है.

अंतर क्लब प्रतियोगिता में भाग लेनेवाली टीम को पांच अगस्त तक निबंधन करवाना होगा. निबंधन फॉर्म धर्मेंद्र फोटो स्टेट सिंह भवन गली झुमरीतिलैया से प्राप्त कर सकते है. अध्यक्षता जिला कबड्डी संघ के संरक्षक प्रमोद कुमार ने की. मौके पर अध्यक्ष संदीप सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव जय पांडेय, तकनीकी पदाधिकारी संजय यादव, कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस मिश्रा, विकास कुमार, सुनील कुमार उपस्थित थे.