घर जाकर प्रमाण पत्रों का आवेदन लेंगे स्वयंसेवक
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कई निर्देश दिये. बैठक में सभी बीडीओ को नवचयनित ग्राम स्वयंसेवकों से जाति, आवासीय, आय समेत अन्य जरूरी प्रमाणपत्र बनवाने में सहयोग लेने की […]
कोडरमा बाजार : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कई निर्देश दिये. बैठक में सभी बीडीओ को नवचयनित ग्राम स्वयंसेवकों से जाति, आवासीय, आय समेत अन्य जरूरी प्रमाणपत्र बनवाने में सहयोग लेने की बात कही गयी.
इसके लिए प्रखंडों के बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार एक सप्ताह तक टोला सभा का आयोजन कर ग्रामीणों से जरूरत वाले प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन लेने व स्वयंसेवकों के माध्यम से उक्त आवेदन को प्रज्ञा केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेवारी सुनिश्चित करने को कहा गया. डीसी ने कहा कि अब लोगों को अपने जरूरी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए कार्यालयों या प्रज्ञा केंद्रों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.
स्वयंसेवक घर-घर जाकर भी आवेदन लेंगे या फिर लोग गांव के स्वयंसेवक को जरूरी कागजात के साथ आवेदन देकर एक निश्चित समय के भीतर निर्धारित शुल्क चुका कर अपने प्रमाण पत्र स्वयं सेवक से ले सकते हैं. डीसी ने सभी बीडीओ को कहा कि वे अपने माध्यम से प्रज्ञा केंद्र संचालकों को निर्देश दें की स्वयंसेवक के माध्यम से आनेवाले आवेदनों को प्राथमिकता दें.
बैठक में इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने पुरानी योजनाओं में जो लाभुक पहली किस्त लेकर फरार हो गये है.ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया. बैठक में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर उनके वेतन निकासी पर रोक लगाने, बार-बार निर्देश के बाद भी डीसी बिल लंबित रखने के कारण एनआरइपी व आरइओ के कार्यपालक अभियंता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. वन विभाग द्वारा जलछाजन योजना से निर्माणाधीन तालाबों की सूची, भूमि प्रतिवेदन आदि की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीपीओ शाहिद अहमद, डीपीआरओ
रवींद्र सिंह, एलडीएम सुधीर शर्मा समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, प्रखंडों के बीडीओ सीओ मौजूद थे.
