सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
रनिया थाना क्षेत्र के अमापकना बाजारटांड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार प्रफुल्ल एक्का (27) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
तोरपा.
रनिया थाना क्षेत्र के अमापकना बाजारटांड़ के पास सड़क हादसे में बाइक सवार प्रफुल्ल एक्का (27) की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक रोशन तोपनो (34) गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल एक्का गुमला जिला के रायडीह थाना क्षेत्र के हेसाग चिरटोली का रहनेवाला था. जबकि घायल रोशन टोपनो तोरपा के कुलडा सेरंगटोली का रहने वाला है. मिली जानकारी के अनुसार प्रफुल्ल का ससुराल कुलडा सेरेंग टोली में है. शुक्रवार को वह अपने ससुराल गया था. वह बाइक बनवाने की बात कहकर रोशन के साथ मरचा की ओर चला गया. वापसी में अमापकना बाजारटांड़ के पास एक बस ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे प्रफुल्ल की मौत हो गयी. रोशन को एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सादर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया. इधर एक अन्य हादसे में ऑटो पलटने से सूजन आइंद (55) घायल हो गये. वे उकरीमाड़ी पाकर टोली के रहनेवाले हैं. वह ऑटो चलाकर तोरपा की ओर से अपने घर उकरीमाड़ी जा रहे थे. टुरा टोली के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. उसे तत्काल रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
