दिऊड़ी मंदिर व महामाया हाराडीह मंदिर में होती है विशेष पूजा
दुर्गा पूजा को लेकर तमाड़ सहित पूरे पंच परगना और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां जोर शोर से चल रही है.
तमाड़. दुर्गा पूजा को लेकर तमाड़ सहित पूरे पंच परगना और ग्रामीण क्षेत्रों में तैयारियां जोर शोर से चल रही है. लाइटिंग पंडाल और प्रतिमा की सजाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. तमाड़ के प्रसिद्ध पंडाल कोठारी बंधु चौक, ब्लॉक मोड़ पूजा पंडाल, मोदीडीह दुर्गा पूजा समिति, सारजमडीह, सलगाडीह, उलीडीह, भुइयांडीह, रांगामाटी पूजा समिति समेत आदि अन्य पूजा समितियों में पंडाल का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. आकर्षक मूर्ति के साथ लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हो रही है. पूरे पंच परगना में दुर्गा पूजा को लेकर रौनक और बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. कपड़ों की खरीदारी के साथ लोग अपने-अपने घरो पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. प्राचीन कालीन धार्मिक स्थल तमाड़ प्रखंड क्षेत्र स्थित महामाया हाराडीह मंदिर में भी नवरात्र को लेकर विशेष पूजा की तैयारी पंडित अनिरुद्ध चक्रवर्ती के नेतृत्व में की जा रही है. दुर्गा देवी मां की आराधना के साथ विशेष पूजा आयोजित होगी. प्रसिद्ध प्राचीनकालीन दिऊड़ी मंदिर में भी सजावट को लेकर दिऊड़ी मंदिर ट्रस्ट की और से विद्युत साज-सज्जा के लिये अनुमंडल कार्यालय से निविदा आमंत्रित कि गयी है. दिऊड़ी मंदिर में भक्तो की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहती है.
पंच परगना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर पंडाल और प्रतिमा सजाने का कार्य जोर पर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
