साइबर अपराध से बचाव को लेकर कार्यशाला आयोजित

साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा सह माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | July 26, 2025 6:22 PM

खूंटी. समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में शनिवार को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, खूंटी द्वारा साइबर क्राइम से बचाव एवं सुरक्षा सह माहवारी स्वच्छता प्रबंधन विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी आलोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में विशेषज्ञों ने किशोरियों और प्रतिभागियों को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग, साइबर अपराध से बचाव की विधियों, सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने और निजी जानकारी की गोपनीयता बनाये रखने के लिए कहा. इस अवसर पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर भी विस्तार से जानकारी दी गयी. बालिकाओं और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने, सेनिटरी नैपकिन के उपयोग, संक्रमण से बचाव के उपाय और स्वच्छता संबंधी व्यवहार परिवर्तन पर जानकारी दी गयी. मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, डीएसपी मुख्यालय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और जेएसएलपीएस के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है