निर्जला व्रत कर महिलाओं ने मां पार्वती से मांगा अखंड सौभाग्य

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को तीज पूजा धूमधाम से की गयी.

By SHUBHAM HALDAR | August 26, 2025 5:51 PM

तमाड़. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मंगलवार को तीज पूजा धूमधाम से की गयी. सुबह से ही महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. व्रतधारी महिलाओं ने नदी-तालाब एवं कुएं से जल लाकर भगवान शिव पर जलाभिषेक किया. पूजा के दौरान गांव-गांव में भक्तिमय वातावरण बना रहा. महिलाओं ने अखंड सौभाग्य की कामना करते हुए परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. जगह-जगह मंडप सजाये गये, जहां महिलाएं सामूहिक रूप से तीज गीत गाकर पूजा करती दिखीं. ग्रामीण इलाकों में पारंपरिक वाद्य यंत्रों की ध्वनि और पूजा की मंगल ध्वनि से माहौल आध्यात्मिक बन गया. पूजा संपन्न होने के बाद व्रतधारियों ने प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दीं. पूरे प्रखंड क्षेत्र में तीज पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है