घर के आंगन में हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला
रनिया प्रखंड क्षेत्र के डिगरी डाहुटोली गांव में जंगली हाथी के हमले से एक महिला की जान चली गयी.
रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के डिगरी डाहुटोली गांव में जंगली हाथी के हमले से एक महिला की जान चली गयी. मृतका की पहचान गांव की ही 55 वर्षीय मरियम कोनगाड़ी के रूप में की गयी है. वह झामुमो के रनिया प्रखंड बुद्धिजीवी मोर्चा उपाध्यक्ष सह पड़हा राजा पुजार कोनगाड़ी की पत्नी थी. घटना रविवार की मध्य रात्रि की है. जानकारी के अनुसार मरियम के घर के आंगन में धान रखा हुआ था. जिसे जंगली हाथी खा रहा था. इसी क्रम में मरियम मध्य रात्रि को शौच के लिए बाहर निकली. इसी क्रम में हाथी ने उसे अपनी सूंड़ में लपेट लिया और कई बार जमीन में पटका. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे और सभी ने मिल कर हाथी को जंगल की ओर भगाया. वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रभारी वनपाल अविनाश लुगुन ने पीड़ित परिवार को तत्काल 30 हजार रुपये प्रदान किया. वहीं हाथी भगाने के लिए उपकरण, टॉर्च और पटाखा दिया. रनिया थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया है. इधर घटना की सूचना पाकर तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया भी परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. उन्होंने परिजनों का ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
वन विभाग से नहीं मिलती है कोई सूचना
मृतका मरियम कोनगाड़ी के पति पुजार कोनगाड़ी ने कहा कि वन विभाग के द्वारा कोई सहयोग नहीं प्रदान किया जाता है. हाथी के गतिविधियों की सूचना नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि पूर्व में एक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना मिलती थी. वह ग्रुप भी अब सक्रिय नहीं है.
आंगन में रखे धान खा रहा था हाथी, कमरे से महिला निकली तो हमला कर दिया
मृतका के परिजनों से मिले तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, ढांढ़स बंधायाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
