जिले के 52732 आदिवासी परिवारों को मिलेगा योजना का लाभ

जनजातीय समुदाय के सतत और समग्र विकास के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ खूंटी जिले में हुआ.

By CHANDAN KUMAR | May 14, 2025 5:16 PM

खूंटी में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की शुरुआत

प्रतिनिधि, खूंटी

जनजातीय समुदाय के सतत और समग्र विकास के उद्देश्य से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ खूंटी जिले में हुआ. बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में समेकित जनजातीय विकास अभिकरण (आइटीडीए) के तत्वावधान में एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला सह जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई. उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम ने बताया कि यह अभियान वर्ष 2029 तक संचालित किया जायेगा. जिले के 403 गांवों में रहने वाले 52732 जनजातीय परिवारों को योजना से लाभ मिलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और बुनियादी ढांचे में सुधार कर जनजातीय क्षेत्रों में व्याप्त असमानताओं को दूर करना है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी संबंधित विभागों की योजनाओं को इस अभियान से जोड़ा गया है और आपसी समन्वय के साथ कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जायेगा. योजना के तहत जनजातीय परिवारों को पक्का घर, गांवों में सड़क, बिजली, पानी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आवासीय विद्यालयों व छात्रावासों के उन्नयन, तथा कौशल विकास और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे.

पावर प्वाइंट के माध्यम से दी योजना की जानकारी

आइटीडीए परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप ने अभियान के तहत प्रस्तावित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि योजना के माध्यम से 403 गांवों में रहने वाले 52732 जनजातीय परिवारों को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से योजना की विस्तृत जानकारी दी. इससे पूर्व डीडीसी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. कार्यशाला में जिले और प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version