उपायुक्त व एसपी का स्वागत

जिला कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने शनिवार को जिले में नव पदस्थापित उपायुक्त आर रॉनिटा और एसपी मनीष टोप्पो से भेंट कर उनका स्वागत किया.

By CHANDAN KUMAR | May 31, 2025 8:16 PM

खूंटी.

जिला कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने शनिवार को जिले में नव पदस्थापित उपायुक्त आर रॉनिटा और एसपी मनीष टोप्पो से भेंट कर उनका स्वागत किया. जिले के विकास को लेकर सहयोग करने का भरोसा दिया. मौके पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुशील संगा, महासचिव संयुम अंसारी, नरेश तिर्की, साबिर अंसारी, आलोक रितेश डुंगडुंग, अमित नाग, जीतवाहन महतो, सनातन सिंह, डेविट हमसोय आदि उपस्थित थे.

एसपी का किया स्वागत :

जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, उपाध्यक्ष मंजू देवी और अन्य सदस्यों ने शनिवार को जिले में नव पदस्थापित एसपी मनीष टोप्पो से मुलाकात की. जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने एसपी का जिले में स्वागत किया. वहीं जिले को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिप सदस्य सुशील संगा, नेलानी देमता, दयामनी मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है