होरो पड़हा जतरा में जुटे ग्रामीण

प्रखंड के पोड़ा कुसुमटोली में बुधवार को चाला अखड़ा खोड़हा ने पारंपरिक होरो पड़हा जतरा का आयोजन किया.

By CHANDAN KUMAR | June 11, 2025 6:15 PM

प्रतिनिधि, कर्रा.

प्रखंड के पोड़ा कुसुमटोली में बुधवार को चाला अखड़ा खोड़हा ने पारंपरिक होरो पड़हा जतरा का आयोजन किया. पारंपरिक होरो पड़हा जतरा में मुख्य अतिथि खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने उपस्थित लोगों का अभिनंदन किया. कहा कि पारंपरिक पड़हा जतरा के माध्यम से लोकनृत्य, खोड़हा नृत्य, सांस्कृतिक वेशभूषा, खानपान, अखड़ा, सरना, मसना को बचाये रखना है. झारखंड सरकार अभी खोड़हा मंडली को बचाये रखने के लिए सभी खोड़हा मंडली को ढोल व मांदर देने की तैयारी में जुटी हुई है. जतरा में खूंटी, रांची, गुमला, लोहरदगा जिला से आये अलग-अलग खोड़हा मंडली ने पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया. होरो पड़हा जतरा को सफल बनाने में मुख्य संयोजक होरो पड़हा देवान उप राजा सुनील होरो, संयोजक मंदरा उरांव, चाला अखड़ा खोड़हा अध्यक्ष सह पूर्वी सांस्कृतिक केंद्र सदस्य बंदी उरांव, कलाकार फागू मुंडा, दुर्गा मुंडा, बिरसमुनी, तेंबा कच्छप आदि ने सहयोग किया. मौके पर मनोज होरो, संदीप हेरेंज, जयमंगल मुंडा, अनूप कुजूर, चंदा पहान, अजीत मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है