कई संगठनों ने किया मंगलवारी जुलूस का स्वागत

केंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से मंगलवार की देर शाम निकाला गया अंतिम मंगलवारी जुलूस का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया. शहर के आजाद रोड में अंजुमन इस्लामिया की ओर से मंगलवारी जुलूस का स्वागत किया गया.

By CHANDAN KUMAR | April 2, 2025 5:29 PM

एसडीओ, बीडीओ और सीओ ने भी दिखाये अपना कौशल

प्रतिनिधि, खूंटीकेंद्रीय रामनवमी महासमिति की ओर से मंगलवार की देर शाम निकाला गया अंतिम मंगलवारी जुलूस का विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया. शहर के आजाद रोड में अंजुमन इस्लामिया की ओर से मंगलवारी जुलूस का स्वागत किया गया. अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों ने केंद्रीय रामनवमी महासमिति के पदाधिकारियों को सम्मानित किया. वहीं, शरबत और पानी दिया. वहीं, अल मदद कमेटी की ओर से जुलूस में शामिल राम भक्तों का सेवई से स्वागत किया. आजार रोड में स्टॉल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों को सेवई खिलाया और शीतल पेय पिलाया. इस दौरान खूंटी के प्रशासनिक अधिकारी भी उनके साथ मिलकर एक-दूसरे को सेवई खिलाया. मुस्लिम समुदाय के लोग भी जुलूस में शामिल हुए. जुलूस में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसडीओ दीपेश कुमारी, बीडीओ ज्योति कुमारी, सीओ एसपी आर्य सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. एसडीओ, बीडीओ और सीओ ने भी जुलूस में अस्त्र-शस्त्र चलाने में अपने कौशल को प्रदर्शित किया. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के नेतृत्व में शहर के सभी मंडली और अखाड़ों ने भी अनुशासन का पालन करते हुए जुलूश को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया. इसे लेकर केंद्रीय रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष अनूप साहू, महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने सभी मंडली, प्रशासनिक अधिकारी, अंजुमन इस्लामिया सहित अन्य के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने आगामी रामनवमी शोभायात्रा में भी इसी तरह से अनुशासन, व्यवस्था और भाइचारे को बनाये रखने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है