पुल के नीचे से मिला अज्ञात बच्चे का शव

मुरहू थाना क्षेत्र के कोलोम्दा पुल के नीचे से पुलिस को एक अज्ञात बच्चे का शव मिला है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | August 14, 2025 8:55 PM

खूंटी. मुरहू थाना क्षेत्र के कोलोम्दा पुल के नीचे से पुलिस को एक अज्ञात बच्चे का शव मिला है. बच्चे की उम्र लगभग छह वर्ष आंकी जा रही है. आसपास के ग्रामीण मृतक बच्चे की पहचान नहीं कर सके. आशंका व्यक्त की जा रही है बच्चा का शव कहीं से बह कर आया है. पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी

बुंडू. झारखंड अधिविद परिषद के सदस्य डॉक्टर राधारमन साहू ने स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पैतृक गांव नेमरा जाकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा की गुरु जी देश के महान नेता थे. झारखंड के लिए उनके संघर्ष और बलिदान लोगों के दिल में हमेशा रहेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है