सामने से मारी गयी थी दो गोली, सीने में लगी थी एक गोली

पड़हा राजा सोमा मुंडा को अपराधियों ने नजदीक से गोली मारी थी.

By CHANDAN KUMAR | January 8, 2026 7:11 PM

खूंटी. पड़हा राजा सोमा मुंडा को अपराधियों ने नजदीक से गोली मारी थी. उन्हें सीने में एक गोली लगी. पुलिस को घटनास्थल से दो खोखा मिला है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है अपराधियों ने दो गोली चलायी थी. जिसमें से एक गोली सीधे सोमा मुंडा के सीने में जा लगी. जिससे वे वहीं ढेर हो गये. जिस तरीके से गोली मारी गयी है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि पेशेवर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने बाइक से उनके पीछे से आकर सामने से गोली मारी. इसके बाद वे फरार हो गये.

स्कूल के काम से खूंटी डीइओ ऑफिस आये थे

पड़हा राजा सोमा मुंडा अपनी पत्नी के साथ स्कूल की छुट्टी के बाद दोपहर तीन बजे खूंटी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय आये थे. जहां स्कूल के बच्चों के पंजीयन से संबंधित काम था. वहां बात कर वे ऑनलाइन कराने डीएवी मार्केट गये थे. वहां फार्म छोड़ कर पिपराटोली में रूके. वहां से जमुवादाग के रास्ते से लौट रहे थे. पत्नी अमृता तिर्की ने कहा कि रास्ते में सुनसान स्थान पर लगा भी कि इधर से जाना चाहिए या नहीं, लेकिन क्या होगा सोच कर चलते रहे. पुल से पार कर तालाब के समीप अपराधी बाइक में सवार होकर पीछे से आये. अपराधी उनके सामने आकर चलती बाइक से दो गोली चला दी. गोली सोमा मुंडा को लगी. इसके बाद उन्होंने खूंटी की ओर बाइक मोड़ी, लेकिन वहीं पर वे गिर गये. इसके बाद एक बालू लदा टैक्टर वहां आया. उससे पत्नी ने मदद मांगी. बालू लदा टैक्टर कुछ दूर तक उसे पहुंचा दिया. जिसके बाद वे ऑटो में सवार होकर थाना आयी और सूचना दी.

परिवार की सुरक्षा की मांग :

पत्नी अमृता तिर्की ने बताया कि पहले से किसी से कोई विवाद नहीं था. वहीं उनकी बेटी कल्पना मुंडा ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा मिले. सोमा मुंडा के पांच बच्चे हैं. जिसमें तीन बेटा और दो बेटी हैं. परिजनों ने परिवार की सुरक्षा की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है