अड़की में फहराया गया तिरंगा

शनिवार को अड़की प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यलय संस्थान में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | August 16, 2025 7:24 PM

खूंटी. शनिवार को अड़की प्रखंड के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यलय संस्थान में 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश महतो की उपस्थिति मे प्रमुख कृष्ण सिंह मुंडा ने झंडोत्तोलन किया. प्रखंड संसाधन केन्द्र मे बीईओ, थाना परिसर में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निरुपमा नीलम लकड़ा, पशुपालन विभाग के डॉ दीपक मैथु एक्का में झंडा फहराया. वहीं विभिन्न स्कूलों में भी प्रधानाध्यापकों ने झंडा फहराया. इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है