पंचघाघ सहित अन्य पिकनिक स्पॉट में उमड़े सैलानी

रविवार को खूंटी जिले के पिकनिक स्पॉट में बड़ी संख्या में सैलानी उमड़े.

By CHANDAN KUMAR | January 11, 2026 6:24 PM

खूंटी. नया साल 2026 की खुमारी अभी भी जारी है. रविवार को खूंटी जिले के पिकनिक स्पॉट में बड़ी संख्या में सैलानी उमड़े. मुरहू के पंचघाघ में हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. पंचघाघ परिसर में तो सैकड़ों की संख्या में तो सिर्फ गाड़ियां ही थीं. लोग जगह-जगह बैठकर खाना बना कर पिकनिक मना रहे थे. लोग अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ पहुंचे थे. पंचघाघ के मुख्य झरने में भी लोगों ने नहाने का आनंद उठाया. इधर रानी फॉल, रीमिक्स फॉल में भी हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे थे. लोगों की इतनी भीड़ थी कि पिकनिक का नजारा मेला जैसा बन गया था. जिधर देखिये लोग ही लोग नजर आ रहे थे. कोई डीजे की धुन पर थिरक रहा था तो कुछ लोग चुपचाप खाना बनाने में लगे थे. कई लोग नदी और झरने में नहा के लुत्फ उठा रहे थे. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर पर्यटक मित्र और पुलिसकर्मी तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है