आया पिकनिक का मौसम : पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने लगे हैं सैलानी
नववर्ष के नजदीक आते ही सैलानियों की भीड़ पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने लगी है.
तोरपा. नववर्ष के नजदीक आते ही सैलानियों की भीड़ पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने लगी है. जिले के प्रसिद्ध पेरवांघाघ, पांडुपुरिंग, पंचाघाघ, चंचलाघाघ, सातधारा, रानी फॉल, रिमिक्स फॉल, लतरातू डैम आदि पिकनिक स्पॉट पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सैलानियों की भीड़ पिकनिक मनाने के लिए आ रही है. प्रकृति की गोद में अवस्थित इन पिकनिक स्पॉट की सुंदरता निहारने तथा इन जगहों पर वनभोज का मजा लेने दूसरे जिलों के लोग भी आते हैं. पेरवांघाघ, पांडुपुरिंग आदि जगहों पर खूंटी के अलावा रांची, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रामगढ़, हजारीबाग आदि जगहों के लोग यहां पहुंचते हैं.
पेरवां घाघ में बोटिंग है आकर्षण का केंद्र :
तोरपा प्रखंड के फटका पंचायत में स्थित पेरवांघाघ में आकर्षक जलप्रपात की सुंदरता निहारने के साथ-साथ लोग बोटिंग का भी मजा लेते हैं. यहां पर पर्यटक मित्रों द्वारा देसी बोट बनाया गया है. बोट पर बैठ कर सैलानी जलप्रपात के पास जाकर जलप्रपात का दीदार करते हैं. पांडुपुरिंग जलप्रपात में छोटे छोटे झरनों का समूह है, जो सैलानियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां नदी में झील जैसा नजारा है, जहां लोग नहाने का मजा लेते हैं. नदी के किनारे बालू का टीला है, जहां बच्चे खेल कर एन्जॉय करते हैं.शनिवार व रविवार को होती है भीड़ :
पर्यटक स्थलों पर यूँ तो पूरे हफ्ते लोगों का आना-जाना लगा रहता है. परंतु शनिवार व रविवार तथा छुट्टी के दिनों में लोगों की भीड़ ज्यादा होती है. भीड़ बढ़ने का असर रोड ट्रैफिक पर भी पड़ता है. तोरपा तथा खूंटी का मुख्यमार्ग जाम हो जाता है. तोरपा में पुलिस के जवान चौक-चौराहों पर तैनात किये गये हैं. भीड़ बढ़ने पर पुलिस के जवान ट्रैफिक को वन वे करके सड़क जाम खत्म कराते हैं.जिले के पिकनिक स्पॉट पर हर दिन उमड़ रहे हैं सैलानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
