दिन में गुनगुनी धूप में पिकनिक स्पॉट में उमड़ रहे हैं सैलानी

जिले में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

By CHANDAN KUMAR | January 11, 2026 6:21 PM

खूंटी. जिले में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले दो दिनों में न्यूनतम तापमान तो 1.4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया था. बढ़ती ठंड के कारण जिले के निजी और सरकारी स्कूल को बंद रखा गया था. वहीं कई स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं सोमवार और मंगलवार को भी स्थगित रखी गयी है. ठंड के कारण शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र के जनजीवन में बुरा असर पड़ा है. शहर क्षेत्र में शाम होते ही दुकान-प्रतिष्ठान बंद हो जा रहा है. आठ बजे के बाद तो शहर की सड़कों में सन्नाटा पसर जा रहा है. लोग अपने-अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. सुबह और शाम में कनकनी महसूस हो रही है. लोग चौक-चौराहों में अलाव ताप कर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र में कई जगहों पर पाला गिरने की सूचना है. मुरहू में दो दिनों तक सुबह खेत में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गयी. जिले में सुबह-शाम और रात में कड़ाके की ठंड लग रही है. वहीं दिन में धूप खिलने से काफी राहत मिलती है. पूरे दिन गुनगुनी धूप में लोग समय गुजार रहे हैं. हालांकि दिन में भी शीतलहर चलने से थोड़ी परेशानी हो रही है.

लोग ले रहे हैं पिकनिक का मजा

कड़ाके की ठंड के बावजूद दिन में गुनगुनी धूप में लोगों को खूब मजा आ रहा है. जिले के सभी पिकनिक स्पॉट में रविवार को खूब भीड़ देखी गयी. मुरहू के पंचघाघ में तो हजारों वाहन में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे. ठंड के बावजूद लोग पंचघाघ के झरने में नहाने का आनंद लेते रहे. पंचघाघ के अलावा तोरपा के पेरवाघाघ, सातधारा, चंचला घाघ, खूंटी के रानी फॉल, रीमिक्स फॉल सहित अन्य पिकनिक स्थलों में भी सैलानियों की भीड़ उमड़ी.

ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था

जिले में ठंड से बचने के लिए शहरी क्षेत्र में और प्रखंडों में अलाव की व्यवस्था की गयी है. नगर पंचायत क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सुबह और शाम अलाव जलाया जा रहा है. वहीं नगर पंचायत द्वारा आश्रय गृह की भी व्यवस्था की गयी है. कई लोग आश्रय गृह का भी सहारा ले रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह-जगह पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा बुजुर्ग सहित अन्य जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया.

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

बढ़ते ठंड के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सदर अस्पताल के सभी बेड फुल चल रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में प्रत्येक दिन 200 से 300 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं. छोटे बच्चों में निमोनिया के भी लक्षण सामने आ रहे हैं.

रात में कड़ाके की ठंड से परेशानी, राहत के लिए जला रहे हैं अलाव

मुरहू में दो दिनों तक सुबह खेत में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गयीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है