मुरहू, कर्रा, रनिया, अड़की सहित पूरे जिले में बंद असरदार
पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को खूंटी जिले में जगह-जगह जाम लगाया गया.
खूंटी. पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में गुरुवार को खूंटी जिले में जगह-जगह जाम लगाया गया. वहीं प्रखंडों में भी बंद का व्यापक असर रहा. खूंटी के रांची-खूंटी मार्ग में हुटार चौक में विद्यार्थियों सहित अन्य ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. जाम करने में अबुआ झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष रिलन होरो, अजय तोपनो, विजय आइंद, विश्राम बागे, अनंत बारवा, थॉमस तोपनो, संजय कुजूर आदि शामिल रहे. मुरहू में भी आदिवासी संगठन के कार्यकर्ता सुबह बाइक रैली निकाल कर हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया. वहीं मुरहू को बंद करा दिया. इधर कर्रा प्रखंड के संयुक्त पड़हा संघ और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने गुरुवार को पड़हा राजा सह आदिवासी नेता सोमा मुंडा की निर्मम हत्या के विरोध में कर्रा बंद रखा. इस अवसर पर कर्रा चौक, मसमानो, उड़िकेल मोड़, स्टेशन चौक कर्रा, कबीरा, पड़गांव, जलटंडा, जलंगा कैंची मोड़, लोधमा, कच्चाबारी, बिरदा, गोविंदपुर सहित अन्य जगहों पर सुबह सात बजे से शाम तीन बजे छोटी-बड़ी गाड़ियों के आवागमन को पूरी तरह ठप कर दिया गया. वहीं सभी दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहे. बंद के कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा. बंदी को सफल बनाने में संयुक्त पड़हा संघ, विभिन्न संगठनों के सदस्य, ग्राम सभा व सभी समुदाय के लोगों सड़क पर उतरे थे.
रनिया में रहा व्यापक असर
रनिया. खूंटी के आदिवासी सामाजिक कार्यकर्ता एदेल संगा उर्फ पड़हा राजा सोमा मुंडा की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को पूरे रनिया प्रखंड में बंद बुलाया गया. बंद के आह्वान का रनिया के सभी सामाजिक संगठनों और आदिवासी संगठनों ने समर्थन किया. बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही आदिवासी संगठनों के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. पूरे प्रखंड में बंद का व्यापक असर देखा गया.
अड़की भी रहा बंद :
सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में अड़की में बंद का व्यापक असर रहा. बडाणी ग्राम सभा और आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने अड़की-कुचाई पथ को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बंद रखा. उन्होंने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
