अतिवृष्टि से हुए नुकसान का विधायक ने लिया जायजा

कर्रा प्रखंड की लिमड़ा, उड़िकेल, बक्सपुर और जरियागढ़ पंचायत का तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने भ्रमण किया.

By CHANDAN KUMAR | July 19, 2025 7:37 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड की लिमड़ा, उड़िकेल, बक्सपुर और जरियागढ़ पंचायत का तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने अतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और प्रखंड के अधिकारियों से बात कर ग्रामीणों की समस्याओं का भौतिक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने पंचायत के सचिव को ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए कहा. अतिवृष्टि के कारण कर्रा प्रखंड के तोरपा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों घर ध्वस्त होने व ध्वस्त हो चुके घरों-परिवारों को चिह्नित कर उनके लिए तत्काल व्यवस्था करने और मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया में गति लाने का निर्देश दिया. अत्यंत जर्जर घरों को खाली करा कर परिवार को सुरक्षित स्थानों पर रखने की सुविधा देने के लिए भी कहा. उन्होंने सभी पंचायत सेवकों और मुखिया को भवन की क्षति को देखते हुए जल्द ही प्राथमिकता के आधार पर अबुआ आवास, भीमराव आंबेडकर आवास, प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने को कहा. इस दौरान विधायक ने लिमड़ा, उड़िकेल, बक्सपुर और जरियागढ़ पंचायत के क्षतिग्रस्त घरों के परिवार को राहत सामग्री मुहैया कराया. उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. विधायक सुदीप गुड़िया ने हाथी प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया. उन्होंने ग्रामीणों के बीच में टॉर्च और पटाखा का भी वितरण किया. वहीं पीड़ित परिवार को जल्द मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया. इस दौरान वन विभाग के कर्मी और पदाधिकारी मौजूद रहे. दौरा के क्रम में तोरपा विधायक का चिद्दी गांव में स्वागत किया गया. मौके पर युवा मोर्चा खूंटी जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी, जिला महिला मोर्चा संगठन सचिव पूनम बारला, प्रखंड सचिव विनोद उरांव, लछुवा लोहरा, मुखिया क्षत्री हेमरोम, अरमान तोपनो, चंदन ठाकुर, शंभु शर्मा, भोला साहू, विजय सोनी, रोशन लकड़ा, नामजन होरो, मार्शल आईंद, भोला साहू, शंकरशन साहू, बांका लकड़ा, जोहान आईंद, संजय मुंडा, सुनील लकड़ा, शिप्रियंन आईंद, जोसेफ आईंद, विजय आईंद, सबनम होरो, एडवर्ड होरो, संतोष हेमरोम, ज़ोरोंग हेमरोम, संर्ती आईंद सहित अन्य उपस्थित थे.

भुक्तभोगियों के बीच विधायक ने किया राहत सामग्री का वितरणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है