अवैध बालू हाईवा पुल के नीचे नदी में गिरी, बाल-बाल बचे चालक
थाना क्षेत्र के बलुवाडीह गांव के समीप अवैध बालू लदा हाइवा बीती रात पुल की रेलिंग तोड़ते नदी में जा गिरा.
सोनाहातू. थाना क्षेत्र के बलुवाडीह गांव के समीप अवैध बालू लदा हाइवा बीती रात पुल की रेलिंग तोड़ते नदी में जा गिरा. हादसे में 12 चक्का हाइवा (जेएच01एफजी1892) के ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि हर रोज की तरह रात में राढू नदी से अवैध बालू उत्खनन कर रांची ले जाया जा रहा था. रात में अधिक ट्रिप करने के चक्कर में तेज गति से गाड़ी चलायी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि हाइवा की तेज गति रहने के कारण गाड़ी असंतुलित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. बताया जाता है कि रात के अंधेरे में अवैध बालू की तस्करी जोरों पर हो रही है. सरकार ने राज्य में पेसा कानून लागू कर ग्रामसभा को शक्ति दी है, लेकिन इन पेसा कानून से खनिज संपदा का खुला उल्लंघन हो पा रहा है. इधर अवैध बालू तस्करी करने वाले माफिया कानून का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. अब भी क्षेत्र में अवैध बालू की तस्करी खुलेआम जारी है. थाना के नाक के नीचे से रात में सैकड़ों गाड़ी गुजर रही है, लेकिन पुलिस-प्रशासन देखकर भी मूकदर्शक बने हुए है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
