राज स्पोर्ट्स बुंडू ने आरार्डीह को 2-1 से हराकर बना फुटबॉल लीग चैंपियन

पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को आमलेशा स्थित जीइएल चर्च मैदान में खेला गया.

By SHUBHAM HALDAR | June 7, 2025 8:23 PM

तमाड़. पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से फुटबॉल लीग का फाइनल मुकाबला शनिवार को आमलेशा स्थित जीइएल चर्च मैदान में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में राज स्पोर्ट्स बुंडू ने आराडीह को 2-1 से पराजित कर लीग चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. मुकाबला शुरू से ही कड़ा और संघर्षपूर्ण रहा. पहले हाफ में दोनों टीम ने तेज खेल दिखाया. राज स्पोर्ट्स की ओर से पहले गोल के साथ बढ़त बना ली गयी. आराडीह ने वापसी की कोशिश में एक गोल दागा. पर अंत में राज स्पोर्ट्स ने निर्णायक दूसरा गोल कर मुकाबला 2-1 से अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबले के बाद विजेता राज स्पोर्ट्स बुंडू और उपविजेता आराडीह को ट्रॉफी और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली रॉयल एफसी और एनसी टीम को भी ट्रॉफी एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया.

प्रतिभावान खिलाड़ियों को किया सम्मानित

बेस्ट गोलकीपर : इंद्रजीत (राज स्पोर्ट्स बुंडू)

बेस्ट डिफेंडर : भीम मुंडा (एनसी)

बेस्ट मिडफील्डर : अंकित मुंडा (राज स्पोर्ट्स)

हाईएस्ट गोल स्कोरर : मुकेश महली

मैन ऑफ द मैच : रामेश्वर मुंडा (राज स्पोर्ट्स)

मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अंकित मुंडा (राज स्पोर्ट्स)

बेस्ट डिसिप्लिन टीम : अड़की

फाइनल में मौजूद रहे ये अतिथि :

मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विमल बिरुवा, प्रदीप टोप्पो, ऋषिकेश महतो, दिलीप सेठ, हीरा मुंडा, बिंदेश्वर महतो, आनंद भेंगरा, बाहलेन भेंगरा, वर्षा भेंगरा, कुसुम पूर्ति समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है