डोंबारी बुरू के शहीदों को जिला प्रशासन ने दी श्रद्धांजलि
डोंबारी बुरू शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
प्रतिनिधि, खूंटी.
डोंबारी बुरू शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला प्रशासन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उपायुक्त आर रॉनिटा की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम डोंबारी बुरू जाकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया. वहीं डोंबारी बुरू में शहीद बलिदानियों को नमन किया. उपायुक्त ने कहा कि डोंबारी बुरु का ऐतिहासिक महत्व है. डोंबारी बुरु वह स्थान है, जहां भगवान बिरसा मुंडा और उनके अनुयायियों ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ संघर्ष किया था. यह स्थल 1899-1900 के उलगुलान आंदोलन का प्रमुख केंद्र रहा. भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में स्थानीय जनजातीय समुदाय ने अन्याय, शोषण और दमन के खिलाफ आवाज उठायी. डोम्बारी बुरु की पहाड़ियों पर हुए संघर्ष में सैकड़ों आदिवासी वीर शहीद हुए. उन्होंने लोगों को भगवान बिरसा मुंडा के पदचिह्नों पर चलने और समाज में एकता और भाईचारे को बनाये रखने का आह्वान किया. मौके पर उप विकास आयुक्त आलोक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सैयद राशिद अख्तर, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ मुरहू रंजीत सिन्हा, अंचल अधिकारी शंकर विद्यार्थी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अमित केशरी सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
