कुआं धंसने से उसमें समा गये बच्चों के शव को निकाला गया

मुरहू थाना क्षेत्र के सोमार बाजार में अर्द्धनिर्मित कुआं की मिट्टी धसने से दबे दो बच्चों का शव गुरुवार को निकाला गया.

By CHANDAN KUMAR | June 19, 2025 6:42 PM

खूंटी. मुरहू थाना क्षेत्र के सोमार बाजार में अर्द्धनिर्मित कुआं की मिट्टी धसने से दबे दो बच्चों का शव गुरुवार को निकाला गया. जिसके बाद दोनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. मृतकों में मुरहू के गैगै गांव निवासी अमित हुन्नी पूर्ति और बंदगांव के हेसाहातू निवासी सिबलन तोपनो का बेटा आशीष तोपनो शामिल हैं. दोनों नौ वर्ष के थे. दोनों बच्चे मुरहू में रह कर पढ़ाई कर रहे थे. ज्ञात हो कि बुधवार को खेलने के दौरान अधूरे कुएं की मिट्टी धंसने से दोनों उसमें समा गये थे. काफी मशक्कत के बाद भी बुधवार को उन्हें नहीं निकाला जा सका. जिसके बाद गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला गया. घटना के बाद मुरहू में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है