जिला प्रशासन ने सरदार गया मुंडा को दी श्रद्धांजलि
शहीद सरदार गया मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने मंगलवार को एटकेडीह जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
खूंटी. शहीद सरदार गया मुंडा की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जिला प्रशासन ने मंगलवार को एटकेडीह जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. जिला प्रशासन की ओर से परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप और जिला कल्याण पदाधिकारी ने सरदार गया मुंडा के गांव एटकेडीह में स्थित प्रतिमा में माल्यार्पण किया. इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने कहा कि शहीद सरदार गया मुंडा भगवान बिरसा मुंडा के प्रमुख सेनापति थे. जिन्होंने अंग्रेजी शासन के खिलाफ अपने अदम्य साहस और बलिदान से इतिहास रच दिया. उपायुक्त आर रॉनिटा ने शहीद सरदार गया मुंडा के बलिदान को याद करते हुए कहा कि शहीद सरदार गया मुंडा का बलिदान देश के लिए अमूल्य है. उन्होंने हमें स्वतंत्रता और स्वाभिमान के लिए लड़ने का अद्वितीय उदाहरण दिया है. हमें उनके आदर्शों और बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज और देश के उत्थान में योगदान देना चाहिए. मौके पर कई सरकारी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
