तमाड़ में आवारा कुत्तों का आतंक

प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के कई गांवों में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

By SHUBHAM HALDAR | August 26, 2025 5:48 PM

तमाड़. प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के कई गांवों में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्थिति ऐसी हो चुकी है कि लोग शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं. दर्जनों की संख्या में कुत्ते गलियों और सड़कों पर झुंड बना कर घूमते रहते हैं. राहगीरों को देखते ही वे पीछे पड़ जाते हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है. बच्चों और बुजुर्गों का अकेले निकलना बेहद मुश्किल हो गया है. कई जगह कुत्तों के काटने की घटनाएं भी सामने आ चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. यदि जल्द ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो बड़ी घटना घट सकती है. लोगों ने प्रखंड प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों से मांग की है कि आवारा कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था की जाये, ताकि आमजन को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है