शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह आयोजित
पीएमश्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तमाड़ में शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया.
तमाड़. पीएमश्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय तमाड़ में शिक्षक दिवस सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नव पदस्थापित वार्डन डॉ वैशाली मिश्रा ने की. संचालन 12वीं की छात्रा चंद्रिका कुमारी एवं मानसी कुमारी ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ वैशाली मिश्रा ने सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया. तत्कालीन वार्डन रीता बड़ाईक ने कहा कि कस्तूरबा विद्यालय 2006 में बीआरसी भवन से शुरू हुआ और आज इस मुकाम तक पहुंचा है. उन्होंने बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने कई उपलब्धियां हासिल की है और विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं. नव पदस्थापित वार्डन डॉ वैशाली मिश्रा ने कहा कि तमाड़ का नाम पहले से प्रचलित है सभी के सहयोग से विद्यालय को आगे ले जाना है. तत्कालीन वार्डन रीता बड़ाईक को बुके, अंगवस्त्र व उपहार देकर विदाई दी गयी. मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन अंशकालिक शिक्षक रंजीत कुमार मोदक ने दिया. कार्यक्रम में लेखापाल सौरभ कुमार, अनु कुमारी, शिल्पी कुमारी, अनुराधा कुमारी, करुणा कुमारी, वैजयंती कुमारी संजयोती कुमारी, प्रिया कुमारी, राखी कुमारी, प्रियांशी सिंह, सविता, शबनम, हरि आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
