सरकारी खेल मैदान की अवैध घेराबंदी के विरोध में बंद रहा तमाड़

प्लस टू उच्च विद्यालय के सरकारी खेल मैदान पर की गयी कथित निजी घेराबंदी को लेकर सोमवार को तमाड़ में जनाक्रोश फूट पड़ा.

By SHUBHAM HALDAR | December 8, 2025 7:44 PM

तमाड़. प्लस टू उच्च विद्यालय के सरकारी खेल मैदान पर की गयी कथित निजी घेराबंदी को लेकर सोमवार को तमाड़ में जनाक्रोश फूट पड़ा. बीते महीने पूर्व राजा कुमार महेंद्र नाथ शाहदेव द्वारा मैदान को अपनी निजी जमीन बताते हुए उस पर तार से घेराबंदी कर देने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश लगातार बढ़ रहा था. इसी कड़ी में सोमवार को आहूत बंद को लेकर तमाड़ के आमजनों ने स्वेच्छा से सभी दुकानें सुबह से ही बंद रख कर विरोध का बिगुल फूंक दिया. खेल मैदान बचाओ की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण हाथों में तख्ती और बैनर लिए तमाड़ अंचल कार्यालय पहुंचे और शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावी धरना-प्रदर्शन किया. पूरे परिसर में ग्रामीणों की एक ही आवाज गूंजती रही सरकारी विद्यालय के खेल मैदान से घेराबंदी हटाओ. तमाड़ उच्च विद्यालय का मैदान वापस करो. ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी को तीन सूत्री मांग-पत्र सौंपा. इसमें मुख्य रूप से तमाड़ उच्च विद्यालय स्थित मैदान की अवैध तार घेराबंदी को अविलंब हटाने, विद्यालय की जमीन का सीमांकन कराने तथा जमीन का रसीद विद्यालय के नाम से निर्गत कराने की मांग शामिल थी. ग्रामीणों का कहना था कि यह मैदान कई दशकों से विद्यालय तथा क्षेत्र के युवाओं की खेल गतिविधियों का प्रमुख केंद्र रहा है. ऐसे में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा. अंचल अधिकारी ने ग्रामीणों से कहा कि विद्यालय के पास खेल मैदान के जमीन संबंधित सभी दस्तावेज है. यह खेल मैदान स्पष्ट रूप से विद्यालय की भूमि है. जमीन दावेदार को वरीय अधिकारी द्वारा नोटिस किया गया है. सीओ ने आश्वस्त किया कि वरीय अधिकारियों से परामर्श के बाद नियमों के तहत उचित कार्रवाई शीघ्र शुरू की जायेगी. अंचल अधिकारी के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों के चेहरों पर संतोष झलक उठा और उन्होंने इसे न्याय की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया.

जमीन दावेदार को नोटिस जारी किय र्गया है, जल्द होगी कार्रवाई : सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है