Success Story: इंजीनियर अक्षय ने नौकरी छोड़ शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग, आमदनी जानकर रह जायेंगे दंग

Success Story: झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी में एक युवा इंजीनियर ने नौकरी छोड़कर मुर्गी पालन शुरू कर दिया. 2 साल पहले 3000 चूजों के साथ मुर्गीपालन शुरू करने वाले अक्षय राम की कमाई आज लाखों में है. अक्षय राम आत्मनिर्भर बन चुके हैं. वह खूंटी के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं. जानें, किस तरह लाखों में होती है अक्षय की कमाई.

By Mithilesh Jha | August 18, 2025 5:37 PM

Success Story| खूंटी, भूषण कांसी : झारखंड के खूंटी जिले के युवा व्यवसायी अक्षय राम ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. नौकरी शुरू की. बाद में इंजीनियर की नौकरी छोड़कर मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर दिया. आज वह लाखों रुपए कमा रहे हैं. वे खुद तो पोल्ट्री फार्मिंग करके आत्मनिर्भर बन ही गये, दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गये हैं. युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का रास्ता भी दिखा रहे हैं. अक्षय ने वर्ष 2022 में मुर्गी पालन की शुरुआत की. मुर्गी पालन से उन्हें अच्छी-खासी आमदनी होने लगी.

3 वर्ष नौकरी के बाद इंजीनियर ने शुरू की पोल्ट्री फार्मिंग

अक्षय राम ने खूंटी डीएवी से मैट्रिक और इंटर की पढ़ाई के बाद इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की है. इंजीनियरिंग के बाद प्राइवेट कंपनी में वह 3 साल तक नौकरी की. घर का इकलौता वारिश होने के कारण अक्षय राम ने नौकरी छोड़कर खुद का व्यवसाय शुरू करने का फैसला किया.

2 साल पहले 3000 चूजे के साथ शुरू किया मुर्गी पालन

अक्षय राम ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की मदद से मुर्गी पालन का व्यवसाय करने की सोची. आधुनिक पोल्ट्री फार्म में 2 साल पहले 3000 चूजे के साथ मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया. वर्तमान में अक्षय 6 से 7 हजार चूजे और मुर्गी का पालन कर रहे हैं. इससे उनकी सालाना आमदनी 7 से 8 लाख रुपए हो जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अक्षय राम अपनी पोल्ट्री फार्म का रखते हैं विशेष ख्याल

उन्होंने खासकर अपने मुर्गी फार्म में साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा है. टीकाकरण सहित अन्य बातों का ध्यान रखते हैं. उन्होंने बताया कि फार्म हाउस में चूजे के आने के एक महीने के अंदर 16 से 17 तरह के टीके लगाने पड़ते हैं. इससे भविष्य में उन्हें वायरस, विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन, बीमारियों से बचाये रखने में मदद मिलती है. इससे मुर्गियों की उम्र भी बढ़ती है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड में आवासीय विद्यालय के छात्रावास में आग, बाल-बाल बची 25 लड़कियां

पोल्ट्री फार्म को कांट्रैक्ट फार्मिंग प्राइवेट कंपनी से जोड़ा

अक्षय राम पोल्ट्री फार्म के बेहतर संचालन के लिए कांट्रैक्ट फार्मिंग प्राइवेट कंपनी से जुड़े हैं. अक्षय के पिता भूतपूर्व सैनिक हैं. इकलौता पुत्र होने के कारण घर में मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू किया और अब इस स्वरोजगार को और बढ़ाने के लिए प्रायसरत हैं.

इसे भी पढ़ें

संताल समाज के लिए काशी के समान है रजरप्पा का दामोदर

JJMP Militants Arrest: लातेहार में जेजेएमपी के 2 सक्रिय उग्रवादी गिरफ्तार

बंद खदान में नहाने गया 18 साल का युवक डूबा, शव तलाशने के लिए उतरी एनडीआरएफ की टीम

दामोदर की लहरों में हेमंत सोरेन के आंसू, रजरप्पा में 17 को दिशोम गुरु का अस्थि विसर्जन करते हुए भावुक