शिव मंदिर का वार्षिक उत्सव पर निकली कलश यात्रा

रनिया प्रखंड क्षेत्र के तोकेन में सोमवार को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | January 12, 2026 6:59 PM

रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के तोकेन में सोमवार को शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से की गयी. कलश यात्रा तोकेन नदी से शिव मंदिर परिसर तक भक्तिमय वातावरण के बीच जयकारे के साथ पहुंची. पुरोहित देव प्रसाद मिश्रा ने मंत्र उच्चारण के बीच सभी पूजन अनुष्ठान किया. इसके बाद 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ हो गया. दो दिवसीय वार्षिक उत्सव मंगलवार को हवन और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा. मौके पर आनंदनाथ सिंह, दीपू सिंह, बिंदेश्वर सिंह, शिव अवतार सिंह, अशोक यादव, नागेश्वर गंजू, महावीर गंझू, बिरसा माझी, देवशरण महतो, विजय सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है