खूंटी थाना से निकली शिव बारात में शामिल हुए डीसी और एसपी

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को पुलिस परिवार की ओर से खूंटी थाना परिसर से शिव बारात निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 9:05 PM

प्रतिनिधि, खूंटी

महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को पुलिस परिवार की ओर से खूंटी थाना परिसर से शिव बारात निकाली गयी. इस अवसर पर शाम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपायुक्त लोकेश मिश्र, डीएफओ दिलीप कुमार यादव, एसपी अमन कुमार और अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. उपायुक्त ने कहा कि खूंटी में आम लोग और पुलिस प्रशासन की ओर से शिव बारात निकाली जाती है. यह बेहद खुशी की बात है. इसी प्रकार आने वाले समय में भी आपसी सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. उन्होंने सभी को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. एसपी ने सभी शिव भक्तों को शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी. कहा कि भगवान भोलेनाथ सभी भक्तों पर कृपा बनाये रखें. बारात में भूत-प्रेत, पिशाच सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए. उपायुक्त, एसपी सहित अन्य अधिकारी भी बारात का हिस्सा बने. नगर भ्रमण करते हुए बारात महादेव मंडा पहुंची. बारात का महादेव मंडा समिति ने स्वागत किया. मौके पर एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरुण रजक, मुख्यालय डीएसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी और शहर के लोग उपस्थित थे.

रनिया में निकाली गयी शिव बारात

रनिया.

अर्जुनेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी. भक्तों ने जलाभिषेक किया. वहीं, महाशिवरात्रि पूजा समिति सौदे की ओर से कोयल नदी से 151 से अधिक महिलाओं ने जल उठाकर कलश यात्रा निकाली. दोपहर बाद से 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन और भंडारा और महाप्रसाद का वितरण का आयोजन किया गया. बेलसिंयागड़ में शिव बारात निकाली गयी. सिमगोजो बाबा धाम पुरनापानी, पहाड़ गांव और बलंकेल में भंडारा का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ 94 के डेल्टा कंपनी सौदे में भी महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है