सामूहिक सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह 12 को
जिला स्तरीय सामूहिक सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह संचालन समिति की ओर से 12 अप्रैल को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा.
खूंटी. जिला स्तरीय सामूहिक सरहुल महोत्सव सह मिलन समारोह संचालन समिति की ओर से 12 अप्रैल को सरहुल महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. स्थानीय जादूर अखाड़ा में 12 अप्रैल की सुबह नौ बजे पूजा की जायेगी. इसके बाद प्रसाद वितरण और सरहुल संदेश दिया जायेगा. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आये लोग पारंपारिक रूप से सरहुल नृत्य करेंगे. इसके बाद जादूर अखाड़ा से सरहुल शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा जादूर अखाड़ा से निकलकर मेन रोड, बाजारटांड़, भगत सिंह चौक, नेताजी चौक होते हुए डीएवी पतरा मैदान तक जायेगी. आयोजन को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष दानियल मुंडा, उपाध्यक्ष जोहन मुंडा, सचिव मागो मुंडा, उप सचिव मागो पाहन, कोषाध्यक्ष विनय पूर्ति सहित अन्य लोग जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
