लोगों ने लिया यातायात नियमों के पालन का संकल्प
सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ रनिया प्रखंड पहुंची.
रनिया. सड़क सुरक्षा माह के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ रनिया प्रखंड पहुंची. रनिया प्रखंड का भ्रमण करते हुए रथ रनिया थाना परिसर पहुंची. इस अवसर पर आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान थाना प्रभारी श्यामल कुंभकार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हेलमेट पहनना, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना, वैध ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही वाहन चलाने और गति सीमा का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है. नियमों की अनदेखी न केवल जान के लिए खतरा है, बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी प्रभावित करती है. इस अवसर पर एसआई सोमा नाग की मौजूदगी में आम नागरिकों और पुलिसकर्मियों को शपथ दिलायी गयी. उन्हें बिना हेलमेट वाहन नहीं चलाने, नशे में वाहन नहीं चलाने, ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी नहीं चलाने और सभी यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प लिया. जागरूकता रथ के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्टर, पंपलेट और संदेशों का प्रदर्शन किया गया. अंत में पुलिस प्रशासन ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.
सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ पहुंचा रनियाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
