Ranchi Crime News : खूंटी से वाराणसी अफीम पहुंचाने जा रहा था नाबालिग, गिरफ्तार

नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि खूंटी के अफीम तस्कर ने उसे वाराणसी अफीम पहुंचाने के लिए दिये थे. वाराणसी पहुंचने के बाद उसे वहां फोन से अफीम तस्कर से संपर्क कर अफीम सौंप देना था. इसके लिए उसे 7000 रुपये मिले थे.

By Prabhat Khabar | August 2, 2021 1:53 PM

रांची : लोअर बाजार थाना की पुलिस ने खादगढ़ा बस स्टैंड से शनिवार को पांच किलो अफीम के साथ जिस लड़के को गिरफ्तार किया था, जांच में वह नाबालिग पाया गया. उसकी उम्र 15 साल है और वह खूंटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. पूछताछ में उसने अफीम तस्करी में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकार की है. उसे रविवार को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया.

नाबालिग ने पुलिस को बताया है कि खूंटी के अफीम तस्कर ने उसे वाराणसी अफीम पहुंचाने के लिए दिये थे. वाराणसी पहुंचने के बाद उसे वहां फोन से अफीम तस्कर से संपर्क कर अफीम सौंप देना था. इसके लिए उसे 7000 रुपये मिले थे. उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी राजस्थान और पंजाब के अफीम तस्करों के साथ ही उत्तर प्रदेश के अफीम तस्करों का संबंध खूंटी में अफीम की खेती करने वाले और अफीम तस्करों से होने की बात सामने आ चुकी है.

Next Article

Exit mobile version