युवा कांग्रेस की बैठक में तय किये गये कार्यक्रम

खूंटी परिसदन भवन में गुरुवार को युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक हुई.

By CHANDAN KUMAR | January 15, 2026 6:18 PM

खूंटी. खूंटी परिसदन भवन में गुरुवार को युवा कांग्रेस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में युवा कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया गया. जिसमें युवाओं की निर्णायक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड युवा कांग्रेस के सह प्रभारी मुरारी कुमार ने कहा कि युवा शक्ति के संगठित प्रयास से ही एक मजबूत संगठन और सशक्त लोकतंत्र का निर्माण संभव है. जिला अध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा मनरेगा में हो रहे कानूनी बदलावों को लेकर अलग-अलग पंचायतों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा. बैठक में संगठन के रिक्त पदों को जल्द भरने, आगामी नगर पंचायत चुनाव में कांग्रेस की ओर से योग्य युवाओं की तलाश करने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपाध्यक्ष शेरोन सुरीन, उपाध्यक्ष सुमित हर्ष, विधानसभा अध्यक्ष जय कुमार साहू, संदीप महतो, अनमोल उरांव, आयुष साहू, साजिद आलम, गुलित मिश्रा, माज़ हुसैन, अमन खान, सोनू कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है