कर्रा प्रखंड बकसपुर के छोटका रेगरे में लगा पूस मेला

युवा उत्थान संगठन पूस मेला समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | January 5, 2026 7:04 PM

कर्रा. कर्रा प्रखंड की बकसपुर पंचायत अंतर्गत छोटका रेगरे गांव में सोमवार को युवा उत्थान संगठन पूस मेला समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल केशरी ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि छोटानागपुर और कोल्हान के क्षेत्रों में पूस मेला की अलग मर्यादा और आस्था है. जो कि झारखंड की परंपरा और अस्मिता का स्मरण कराती है. जिससे आज के दिन हम सभी लोग त्योहार और उत्सव के रूप मानते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाये रखें. इससे पहले समिति ने अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि झामुमो प्रखंड सचिव विनोद उरांव, उपाध्यक्ष लछुवा लोहरा, बक्सपुर पंचायत अध्यक्ष जोहान आईंद, पंचायत सचिव सिपिरयन बारला, जरिया पंचायत अध्यक्ष खेदन लकड़ा और भोला साहू उपस्थित रहे. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू, सचिव रवि आईंद, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार, रविंद्र गोप, राज नायक, गिरजानंद गोप, सिंकदर साहू, कृष्णा साहू, अनुज साहू अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है